Home » उत्तर प्रदेश » सूखे की आशंका के मद्देनजर आवश्यक कार्वाई करें अधिकारीमुख्य सचिव

सूखे की आशंका के मद्देनजर आवश्यक कार्वाई करें अधिकारीमुख्य सचिव

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:14 Oct 2017 9:37 AM GMT

सूखे की आशंका के मद्देनजर आवश्यक कार्वाई करें अधिकारीमुख्य सचिव

Share Post

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने प्रदेश में सूखे की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों को सम्बन्धित विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर प्राथमिकता से आवश्यक कार्वाई के निर्देश दिये हैं साथ ही कहा है कि वैकल्पिक फसलों के साथ खाद्य एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि फसलों में रोग से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। सिंचाई विभाग के सभी संसाधनों एवं सरकारी नलकूपों को चालू स्थिति में रखा जाना सुनिश्चित किया जाये, नहरों को रोस्टर के अनुसार चलाये जाने के साथ-साथ नहरों के अवैध कटान पर कड़ी निगरानी रखी जाये।

नहरों के टेल तक पानी का प्रवाह सुनिश्चित कराने के साथ-साथ खराब नलकूपों की समय से मरम्मत कराये जाने का कार्य भी सुनिश्चित कराया जाये। मुख्य सचिव ने यह निर्देश परिपत्र के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों को दिये। पशुओं के पेयजल हेतु सिंचाई विभाग की नहरों एवं नलकूपों के माध्यम से तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पशुओं के लिये चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पशु चिकित्सालयों में पशुओं के उपचार के संसाधन एवं दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाये, महामारी के नियंत्रण हेतु दवाओं की पहचान कर समुचित स्टॉक तैयार रखा जाये, पेयजल के सभी स्रोतों एवं संसाधनों की उचित मरम्मत सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पेयजल कुंओं को आवश्यकतानुसार गहरा करा लिया जाये। कुमार ने निर्देश दिये कि खराब ट्रान्सफार्मरों को अनिवार्य रूप से 24 घण्टे में बदले जाने के साथ-साथ रोस्टर के अनुसार विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। नगरीय क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों को क्रियाशील कराने के साथ-साथ पानी की टंकियों से घरों तक पेयजल की व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये।

Tags:    
Share it
Top