Home » उत्तर प्रदेश » महिला मतदाता का पंजीकरण तथा उत्साहित करें : डीएम

महिला मतदाता का पंजीकरण तथा उत्साहित करें : डीएम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 Jan 2018 4:56 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महिला मतदाता पंजीकरण कार्पाम को संबोंधित करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2018 में जो लड़की 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो वह अपना पंजीकरण करा लें। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों और मतदाता बनने से वंचित रह गये हो वह अपना वोट अपने क्षेत्र के बीलएओ से सम्पर्क कर अवश्य बनवायें उन्होंने साथ ही बताया कि 21 और 28 जनवरी को भी समस्त बूथ लेबल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी अपनी-अपनी विधानसभा के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाकर कार्पाम को सफल बनाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महिला मतदाता पंजीकरण को बढ़ाने तथा सही वोट डालने के लिए नागरिकों को चुनावी फ्रािढया के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि महिला मतदाता का पंजीकरण तथा उत्साहित करके चुनाव में वोटिंग करने का सुखद अनुभव कराया जाय। डीएम ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए फ्रेरित करने वाले महिला मतदाता जागरूकता अभियान को लगातार चलाया जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकताध्साक्षर किया जाये कि वे छोटे-छोटे लाभ या किसी लालच में पड़कर अपना वोट न दें बल्कि वो अपने बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर अच्छे तथा योग्य फ्रत्याशी को ही वोटिंग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धार्मिक मुद्दों व धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों के बारे में भी सचेत रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी फ्रशासन आदित्य फ्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेट डा0 बसंत अग्रवाल, तहसीलदार सदर, आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज की फ्रधानाचार्य डा0 फ्रीति जौहरी, डा0 पल्लवी सिंह सहित अन्य छात्रायें उपस्थित रहीं।

Share it
Top