Home » उत्तर प्रदेश » बदमाशों ने दो व्यापारियों से लूटे लाखों के गहने व नगदी

बदमाशों ने दो व्यापारियों से लूटे लाखों के गहने व नगदी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 4:53 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। जिले में विगत दिनों से लगातार हो रही लूट की घटनाओं से जनपद का व्यापारी सहम गया है। सोमवार देर शाम दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने रोडवेज बस को रूकवा तमंचों के बल पर एआर रोशन टेडर्स के मुनीम व उसके साथ आए सहयोगी से लाखों की नगदी हथियारों के बल पर लूट ली। वहीं दूसरी ओर एक सर्राफा व्यापारी के सिर पर पत्थर मार कर उसके हाथ में लगा सोने के आभूषण एवं नगदी भरा बैग लूट कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यापारियों की तहरीर ले जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लूट करने वाले पुलिस गिरफ्त में होंगे। फ्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को डीग के एआर रोशन सिंह ट्रेडर्स का मुनीम खेमचंद और अपने एक सहयोगी नरेश के साथ गोवर्धन में उधारी वसूलने आए थे। दोनों अलीगढ़ रोडवेज की बस में बै"कर डीग, भरतपुर राजस्थान के लिए जा रहे थे। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव गां"ाwली के समीप तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बस को रुकवा लिया। चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर मुनीम और उसके सहयोगी साढ़े चार लाख रुपये और उनके मोबाइल लूट लिए। इसके बाद दोनों को रोडवेज बस में बै"ा, चालक को धमकी देकर बस को ले जाने को कहा। इसके बाद दोनों गां"ाsली में उतरे और ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी। वहीं दूसरी घटना शहर के थाना गोविन्द नगर की पुलिस चौकी डीगगेट के पास सर्राफा व्यापारी के साथ हुई। जिसमें गली अहेरियान निवासी रफीक की डीगगेट अपनी दुकान बंद कर पैदल चार लाख के गहने व 50 हजार रूपए अपने थैले में डालकर अपने घर जा रहा था कि सोमवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके सिर पर पत्थर मारा और थैला छीनकर भाग गए। घायल रफीक ने डीगगेट चौकी पहुंच घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर सीओ सिटी फ्रीति सिंह, थाना गोविन्द नगर फ्रभारी रामपाल सिंह एवं पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंचे। तथा निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी। तथा घायल सर्फारा रफीक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

Share it
Top