Home » उत्तर प्रदेश » पांच वर्ष पुराने वादों का इसी माह किया जाए निस्तारण आयुक्त

पांच वर्ष पुराने वादों का इसी माह किया जाए निस्तारण आयुक्त

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Jan 2018 4:21 PM GMT
Share Post

बच्चन/बिकम

कासगंज । आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ सुभाश चन्द शर्मा आज तहसील कासगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुचे और दो बजे तक बै" कर जनता की शिकायतें सुनी। इससे पूर्व मण्डलायुक्त ने तहसील परिसर में घूम कर वहॉ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिव्यांग पमाण पत्र जारी करने हेतु कैम्प ना लगा होने पर नाराजगी जाहिर की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कैम्प अवश्य लगवाया जाये जिससे पमाण पत्र बनवाने आये लोगों को तुरंत दिव्यांग पमाण पत्र जारी किया जा सके। मण्डलायुक्त ने पाया कि खेती बाड़ी की पैमाइश, भूमि , पटटो पर अवैध कब्जे आदि की कई शिकायतें आयीं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि कोई पकरण किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाये। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें पैमायश के पकरणों को मौके पर जाकर वहीं निस्तारित करें। दबंगों द्वारा कमजोर लोगों की भूमि, पट्टे, सम्पत्ति पर किये गये अवैध कब्जों को चिन्हित कर पुलिस के सहयोग से हटवायें तथा पात्रों को कब्जा दिलायें। उन्होने निर्देश दिए कि लेखपाल, तहसीलदार और राजस्व कर्मी इन्हें गंभीरता से लें तथा एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पीड़ितों को पूर्ण संतुश्ट करें तथा उन्हें मौके पर ही न्याय दिलायें। इसके साथ ही अवैध कब्जा, फौती, दाखिल खारिज, खसरा खतौनी, चकरोड खुलवाने की शिकायतों को भी गंभीरता से लेकर निस्तारण कर कृत कार्यवाही से अवगत करायें। लेखपाल स्थानीय स्तर पर ही समस्यायें निबटायें ताकि फरियादियों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उक्त के अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने आई0जी0आर0एस0 पर पाप्त शिकायतों के निस्तारण, ओडीएफ की स्थिति, पोशाहार वितरण, एस0डी0एम0 और ए0एस0डी0एम0 कोर्ट में लम्बित पॉच वर्श से अधिक से लम्बित वादों को इसी माह निस्तारित करने, ग्रामीण विद्युतिकरण की स्थिति, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने की स्थिति, ग्रामीण आवास योजना, आवारा पशुओं को बंद कराने तथा गौशालाओं के संचालन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि तहसीलों के 10 बड़े बकायेदारों की चल/अचल सम्पत्तियों की नीलामी की तारीखें तहसीलों पर चस्पा की जाये, जिससे अधिकाधिक लोग नीलामी में शामिल हो सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 पार्थना पत्र पाप्त हुये, 04 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश पार्थना पत्र पैमायश कराने, अवैध कब्जा हटवाने, सिंचाई, राशन कार्ड, पेंशन, अनुदान दिलाने, खराब ट्रांसफार्मर, नलकूप "ाrक कराने, चकरोड खुलवाने तथा विद्युत समस्याओं से सम्बंधित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर0पी0 सिंह, एसपी सुनील कुमार, सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, सीएमओ रंगजी द्विवेदी, पीडी डीआरडीए रमेश चन्द, जिला विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाशी अभियंता विद्युत, जलनिगम, नलकूप, सिंचाई, डीएसओ, बीएसए, एएमए जि0पंचायत, पोबेशन, कृशि, डीपीआरओ सहित सभी विभागों के अधिकारी, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ, ईओ व थाना पभारी मौजूद रहे।
उक्त के अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने तरौरा पुल का निरीक्षण किया और उसके बाद कलेक्ट्रेट का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश पदान किये और इसके पश्चात बै"क करके निर्देश दिए कि पत्येक तहसील पर बी.आर.सी.सेन्टर खुले हुए हैं जहॉ कोई भी व्यक्ति निर्धारित पारूप पर आवेदन करके अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा सकता है अथवा नाम हटवाने के लिए भी निर्धारित पारूप पर आवेदन कर सकता है। इस कार्य के लिए अन्यत्र जाकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा पत्येक तहसील पर उपलब्ध है अतः आम जन इसका लाभ उ"ायें।

Share it
Top