Home » उत्तर प्रदेश » महिलाओं के लिए अब बनेगा पिंक शौचालय

महिलाओं के लिए अब बनेगा पिंक शौचालय

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 March 2018 5:00 PM GMT
Share Post

गोवर्धन, (रोहन सिंह)। स्वच्छता मिषन के तहत कस्बा गोवर्धन में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नायब तहसीलदार व पभारी अधिषासी अधिकारी अजय कुमार यादव ने निरीक्षण किया। कस्बा को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए दिन के साथ-साथ रात्रि में टीम द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है। पतिश्"ानों के सामने जगह-जगह कूड़ेदान रखवाये गये हैं। वहीं आमजन को सफाई के पति जागरूक किया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष खेमचंद षर्मा ने बताया कि कस्बा गोवर्धन में वर्शों पहले सीवर डाल दी गई लेकिन घरों के कनैक्षन अभी तक नहीं हुए हैं। इसके लिए षासन को पस्ताव बनाकर भेजा गया जिससे कि चैम्बर बनाकर सीवर से घरों के कनैक्षन किये जायें।
पभारी अधिषासी अधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि हाथी दरवाजा क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक षौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार हो गई और जल्द ही काम षुरू हो जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पतिनिधि नंदकिषोर षर्मा एडवोकेट, धारा सिंह, सुभाश तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी भारत उपाध्याय, अषोक षर्मा, जगदीष षर्मा आदि थे।

Share it
Top