Home » उत्तर प्रदेश » सरकारी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सरकारी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 March 2018 4:52 PM GMT
Share Post

मथुरा(मधुसूदन शर्मा)। शहर कोतवाली इलाके की अग्रवाल धर्मशाला में सरकारी कर्मचारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारी की आत्महत्या किये जाने के कारणों को जाने में जुट गई। विदित रहे कि मथुरा शहर कोतवाली की अग्रवाल धर्मशाला में राजीव भवन में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात अनिल 3 दिन के लिए रुका था ध्मूलरूप से अलीगढ के रहने वाले अनिल को रविवार की सुबह कमरा खाली करना था, लेकिन जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो धर्मशाला के कर्मचारियों ने कमरे के दरवाजे को खटखटाया जब अनिल की तरफ से कोई जवाव नहीं मिला तो कर्मचारियों को शक हुआ जिसके बाद सुचना पुलिस को दी गयी ! पुलिस ने जब कमरा खोला तो अनिल फांसी के फंदे पर मिला। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया, फोरेंसिक टीम के द्वारा मौके से तथ्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अनिल ने मरने से पहले 7 पेज का एक सुसाइड लैटर लिखा है, जिसमे उसने अपनी आत्महत्या करने के लिए खुद को जिम्मेदार "हराया है लैटर में उसने एक लड़की का भी पा किया है, जिसके लिए अनिल ने लिखा है, कि मुझे माफ कर देना अब में आपका साथ नहीं दे सकता हूं, आपकी जितनी तारीफ करू, उतनी कम है क्योंकि मैने आपको बहुत करीब से समझा है कोई आपको समझे या न समझे किसी को गलत मत समझना ,जिंदगी बड़ी अनमोल है।

इसे बड़े प्यार के साथ व्यतीत करना जीवन का दूसरा नाम फ्रेम है जिस पर तुम्हे आगे बढ़ना है और छोटा सा परिवार बसा कर आगे बढ़ना है यही मेरी आखिरी इच्छा है। अब सवाल यह उ"ता है कि सात पेज के सुसाइड लैटर में एक पेज पर लिखे ये शब्द बताते है कि क्या अनिल किसी मोहब्बत करता था कहीं एशा तो नहीं की अनिल को प्यार में असफलता मिली हो? यह सब जांच का विषय है पुलिस ही इस सब से पर्दा उ"ा सकेगी।

Share it
Top