Home » उत्तर प्रदेश » निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया

निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 March 2018 4:53 PM GMT
Share Post

गोरखपुर (वीअ)। 64 लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उप निर्वाचन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने मतदान के दिन कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया तथा मतदान व्यवस्था का जायज़ा लिया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के ाढम में सबसे पहले उन्होंने सेंट एंड्रयूज डिग्री कालेज एवं इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज चरगांवा, प्राइमरी स्कूल जंगल सालिकग्राम, आदर्श मतदेय स्थल पटेल स्मारक इंटर कालेज, भटहट, केन्द्राrय विद्यालय फर्टिलाइजर, मदन मोहन इंटर कालेज भगवानपुर, संकुल केंद्र जंगल बहादुर अली, बरगदवा, प्राथमिक पाठशाला जंगल कौड़िया, तथा प्राथमिक पाठशाला राम चैरा के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के भोलाराम मस्करा इंटर कालेज, प्राइमरी स्कूल बरवा खुर्द, जुड़ियान, बोक्टा प्राइमरी स्कूल के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। आदर्श मतदान सेंटर पटेल स्मारक इंटर कालेज में जिलाधिकारी ने बड़हरिया निवासी पैरों से दिव्यांग शमीम मोहम्मद को मतदान करने में सहयोग किया श्री शमीम अपनी ट्राई साइकिल मतदेय स्थल के बाहर छोड़कर मतदान हेतु कमरे में चले गए थे किन्तु जैसे ही जिलाधिकारी की नजर उनपर पड़ी उन्होंने वहां उपस्थित दो होमगार्ड की सहायता से ट्राईसाइकिल भी अंदर भिजवाया जिस पर बैठ कर उन्होंने मतदान हेतु ईवीएम का बटन दबाया। वापसी में होमगार्ड के सहायता से उन्हें रैम्प से उतारा गया। जिलाधिकारी के साथ प्रशिक्षण प्रभारी/उप निदेशक बचत विजय नाथ मिश्रा, उप निदेशक मत्स्य वी पी सिंह एवं ईवीएम प्रभारी अवधेश सिंह, कैमरा एवं स्वच्छता प्रभारी डीपीआरओ हिमांशु शेखर, अभिषेक गोयल, नगरनिगम के मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र एवं अन्य अधिकारी, सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

Share it
Top