Home » उत्तर प्रदेश » ग्राम पंचायतों के भौगोलिक क्षेत्र में आने वाली समस्त अचल परिसम्पित्तयों की मैपिंग

ग्राम पंचायतों के भौगोलिक क्षेत्र में आने वाली समस्त अचल परिसम्पित्तयों की मैपिंग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 May 2018 2:17 PM GMT
Share Post

अलीगढ़, (वीअ)। आज जनपद की ग्राम पंचायतों के भौगोलिक क्षेत्र में आने वाली समस्त अचल परिसम्पित्तयों की मैपिंग (मोबाईल-एसेट-मैपिंग योजना) के कियान्वयन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों/सहायक विकास अधिकारी (पं0) को पशिक्षण आयोजित किया गया, अमरेन्द पताप सिंह (उपायुक्त मनरेगा), के द्वारा उक्त पशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से पतिभागियों को पशिक्षण दिया गया एवं उक्त पशिक्षण में जिला परियोजना पबन्धक के द्वारा पशिक्षण के दौरान अवगत कराया गया, कि ग्राम पंचायतों के भौगोलिक परिक्षेत्र में आने वाली समस्त अचल सम्पत्तियों की मैपिंग की पकिया का कियान्वयन ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा एम-ऐसेट मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में पशिक्षित किया गया मोबाईल एप्लीकेशन एम-एसेट पर एसेट मैपिंग किये जाने से पूर्व नेशनल एसेट डायरेक्टरी सॉफ्टवेयर पर पंचायतों के सभी अचल परिसम्पत्तियों के आंकित किए जाने है, जिसके पश्चात की एम-एसेट पर परिसम्पत्तियों की फोटो एवं जी0आई0एस0 को चिन्हित कर डाटा अपलोड किया जायेगा एवं सम्पत्तियों को मैप पर देखा जा सकेगा। एसेट मैपिंग का कार्य सम्बन्धित सचिव ग्राम पंचायत द्वारा एन्ड्रायड बेस्ट मोबाइल जिसमें जी0पी0एस0 की सुविधा सकिय हो सक,s इसके अतिरिक्त निदेशक पंचायतीराज उ0प0 लखनऊ के पत्र दिनांक 04 मई 2018 के अनुपालन में 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत धनराशि हस्तान्तरित होने वाली धनराशि की व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने हेतु ई0एफ0एम0एस0 पर ग्राम पंचायतों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त सचिव ग्राम पंचायत/सहायक विकास अधिकारी (पं0)/कम्प्यूटर ऑपरेटर को पशिक्षित किया गया। पशिक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वंय के पी0एफ0एम0एस0 हेतु जनरेट की गई लॉगिन आई0डी0 से ग्राम पंचायतों के रजिस्टेशन की कार्यवाही की जायेगी, पत्येक ग्राम पंचायत के लिए पृथक-पृथक लॉगिन आई0डी0 निर्गत की जायेगी। ग्राम पंचायतों का रजिस्टेशन ग्राम पंचायत के ग्रामनिधि खाता-पथम की बैक पासबुक के आधार पर किया जायेगा।

Share it
Top