Home » उत्तर प्रदेश » लूट की फर्जी सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

लूट की फर्जी सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:57 PM GMT
Share Post

लोनी, (स्नेहलता)। साढे पांच लाख लूट की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ, लोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मात्र आंधे घंटे की जांच में ही पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। यह लूट फर्जी निकली। पुलिस ने फर्जी लूट का खुलासा करते हुए बताया यह पैसों के लेनदेन का मामला था। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि शौकीन पुत्र इदरिश निवासी पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी ने पुलिस को लूट की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रामपार्प गेट के पास पांच लाख, पचास हजार रुपए और उसकी सफेद रंग की स्विफ्ट कार को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट लिया है। ये सूचना पुलिस को जैसे ही मिली लोनी पुलिस में हडकंप मच गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ लोनी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित शौकीन से थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इलाके में लूट की घटना आग की तरह फैल गई।
इसकी सूचना शोभित को मिली। बगैर देरी किए शोभित पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निवासी मंडौला थाना लोनी पहुंचा। इसके बाद शोभित ने पुलिस को बताया कि शौकीन और उसका एक लाख, 35 हजार रुपए के लेनदेन का मामला है। कई बार शौकीन से पैसे मांगा, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए।
सोमवार दोपहर करीब 3.45 बजे जब शोभित रामपार्प से निकल कर जा रहा था। उसी दौरान शौकीन शोभित को रामपार्प गेट पर स्विफ्ट कार से जाते हुए दिखा। शोभित का कहना था कि जब उसने शौकीन की गाड़ी रुकवाकर पैसे मांगे तो शौकीन ने पैसों नहीं होने की बात कही और गाड़ी की चाबी उसे दे दी। पैसे देने के बाद गाड़ी वापस लेने की बात कही।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Share it
Top