Home » उत्तर प्रदेश » अवैध शराब के खिलाफ जोरदार कार्रवाई

अवैध शराब के खिलाफ जोरदार कार्रवाई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 May 2018 4:33 PM GMT
Share Post

ललितपुर, (वीअ)। कानपुर में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के चलते ललितपुर आबकारी विभाग सतर्प है। वहीं जिलाधिकारी भी अवैध कच्ची शराब के खिलाफ काफी संजीदा हैं। इसी कम में मंगलवार को आबकारी विभाग ने जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक डा.ओ.पी.सिंह और उप आबकारी आयुक्प एस.के.राय के संयुक्प आदेश पर कु यात डेरा ग्राम घटवार में ताबड़तोड़ कार्यवाही को अन्जाम दिया। आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी ने की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एसडीएम सदर महेश पसाद दीक्षित के नेतृत्व में कच्ची शराब के कु यात डेरा घटवार में दबिश दी गई। इस दौरान कोतवाली पभारी ए.के.सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी ने कार्यवाही करते हुए ग्राम घटवार में जांच पड़ताल की। इस दौरान चार महिलाओं को अवैध शराब निर्माण करने और बेचने में संलिप्तता होने पर हिरासत में लिया गया। वहीं 550 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके से बरामद 20 हजार लीटर लहन और 2 भट्टियां भी नष्ट की गई। इसके अलावा आबकारी विभाग ने ग्राम रजौरा व इरावनी डेरा पर भी दविश देकर कार्यवाही की। इस दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 2 हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।

Share it
Top