Home » उत्तर प्रदेश » डीएम ने छाता के तहसील दिवस में सुनी शिकायतें

डीएम ने छाता के तहसील दिवस में सुनी शिकायतें

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 Jun 2018 4:43 PM GMT
Share Post

छाता, (वीअ)। मंगलवार को छाता तहसील के सभागार हाल में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिककारी सर्वश्रराम मिश्र व एसएसपी पभाकर चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 149 शिकायतें मौके पर दर्ज हुई जिनमें से 6 शिकायतों का मोके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के अधीनष्त अधिकारियों को निर्देश दियें।

तहसील दिवस में मुख्यरूप से छाता बार एसो0 के पदाधिकारियों व सदस्यों ने तहसील परियर मे ंजर्जर पडी को गिराये जाने की मांग की। वही गांव कोटवन, विशम्भरा , छाता, दैताना, देहात के राशन डीलरों के सेकडों की संख्या में महिला एवं पुरूषों ने शिकायत की कि उनके क्षेत्र के राशन डीलर गेहू? चावल, तेल आदि सामग्री वितरण नही कर रहे है। छाता देहात की सैकडों महिलाओं ने लक्ष्मीनगर कालौनी में नाली व खरंजा बनवाये जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं किसानों ने बंद पडी चीनीमिल को शीघ्र चवालू कराये जाने का ज्ञापन दिया। इसके अलावा सिचाई विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व, पुलिस, शिक्षा, बिजली, आदि विभागों की शिकायतें दर्ज हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी पभाकर चौधरी, एसडीएम वरूण पान्डेय, तहसीलदार नीरज शर्मा, एसडीओ बिजली मागेन्द कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर गौरव माहेश्वरी, डीएसओ रविन्द कुमार, कोतवाली पभारी छाता पमोद पंवार,एसओ कोसी, शेरगढ, नन्दगांव चौकी पभारी शत्रुधन सिंह आदि सभी विभागों के आला अधिकारी मैजूद रहे।

Share it
Top