Home » उत्तर प्रदेश » बिजली के भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामीणों ने की पंचायत

बिजली के भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामीणों ने की पंचायत

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 Jun 2018 4:56 PM GMT
Share Post

लोनी (स्नेह लता)। टीला शहबाजपुर गांव में मंगलवार को दूसरे दिन भी बारात घर में पंचायत हुई। पंचायत में बढ़ाई गई विद्युत दरें वापस लेने और ग्रामीणों पर हुई बिजली चोरी की 107 एफ आई आर वापस लेने की मांग की गई। पंचायत में सुनवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे ओमी प्रधान ने कहा कि पहले टीला शहबाजपुर गांव में 450 रुपए प्रतिमाह विद्युत बिल आता था, लेकिन अब विद्युत बिल अनाप-शनाप आ रहा है। बसपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि टीला शहबाजपुर गांव ग्रामीण क्षेत्र में आता है। नगर पालिका या नगर निगम क्षेत्र में नहीं आता है, इसलिए जो विद्युत बिल ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहा है। उसी हिसाब से आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। पंचायत में समाज सेवी सुरेश प्रधान ने कहा कि टीला शहबाजपुर गांव में मीटर का विरोध किया जाएगा। अंत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पहले 10 व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी के सामने बिजली की समस्या रखी जाएगी। अगर इसके बाद भी समस्या का हल नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा।

पंचायत में मुख्य रूप से सुरेश मावी, सरपंच विजयपाल सतवीर, बाबा रूपा सभासद मांगेराम विनोद मावी पत्रकार जय वीर रिपोर्टर तेज सिंह बजरंग दल के जिला संयोजक नीरज मावी कालू संजय पाम महेंद्र आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share it
Top