Home » उत्तर प्रदेश » लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर किया समाधान दिवस का बहिष्कार

लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर किया समाधान दिवस का बहिष्कार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 Jun 2018 4:57 PM GMT
Share Post

बरेली, ( रवि सक्सेना)। लेखपाल संघ के आह्वान पर आज से फ्रदेश भर के लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर आंदोलन शुरू कर दिया है। जिले के लेखपालों ने मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस का बहिष्कार किया। लेखपालों ने पूरे दिन तहसील का किसी तरह का कार्य नहीं किया। लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि फ्रांतीय संग"न से 19 जून से फ्रारंभ होने जा रहे आंदोलन का कार्पाम मिल गया है। संजीव सिंह ने बताया कि जनपद के सभी लेखपाल फ्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्पाम के अनुसार आंदोलन पर अडिग हैं। 19 जून को तहसील दिवस तो है मगर लेखपाल कोई सरकारी कार्य नही करेंगे और कार्य बहिष्कार के साथ अपनी तहसील पर उपस्थित रहकर धरना फ्रदर्शन के साथ बै"क कर एसडीएम को ज्ञापन देंगे ।

मंगलवार सुबह 10 बजे लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर फ्रदर्शन किया। इसके बाद बै"क शुरू की। बै"क के बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। 20 से 25 जून तक लेखपाल काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी करेंगे। 26 जून से 02 जुलाई तक आय जाति व अन्य कार्यो पर जांच रिपोर्टिंग न कर इस कार्य का बहिष्कार करेंगे। तीन जुलाई से 07 जुलाई तक तहसील मुख्यालय पर धरना फ्रदर्शन करेंगे।

फ्रमाण पत्र बनाना बंद कर देंगे और 9 जुलाई से लेखपालों का आंदोलन अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बहिष्कार में बदल जाएगा ।

Share it
Top