Home » उत्तर प्रदेश » शिक्षा सत्र 2017-18 में रोजगार के अवसर पदान किए गए

शिक्षा सत्र 2017-18 में रोजगार के अवसर पदान किए गए

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 Jun 2018 4:43 PM GMT
Share Post

अलीगढ़, (वीअ)। अलीगढ़ मुस्लिम विष्वविद्यालय के विभिन्न पा"पामों के 1213 छात्रों को कैंपस चयन ड्राइव के दौरान 167 कम्पनियों द्वारा शिक्षा सत्र 2017-18 में रोजगार के अवसर पदान किये गये। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर साद हमीद ने बताया कि 518 छात्रों ने 135 कम्पनियों द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से नियुक्ति पाप्त की और 311 छात्रों को सत्र के दौरान इंटर्नषिप के अवसर पाप्त हुए। उन्होंने बताया कि हाल ही में संपन्न ``रूफेस्ट'' में 384 छात्रों को राश्ट्रीय और अन्तर्राश्ट्रीय स्तर की 32 कम्पनियों द्वारा चुना गया। अलीगढ़ 5 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विष्वविद्यालय के अर्थषास्त्र विभाग में असिस्टेंट पोफेसर डॉ. षीरीं रईस को बेल्जियम के ब्रसेल्स में आयोजित होने वाले पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़े अन्तर्राश्ट्रीय सम्मेलन में पोस्टर को पेष करने के लिए आमंत्रित किया गया। षीरीं रईस ने ``दिल्लीः मेगा सिटी और जीवन गुणवत्ता'' विशय पर पस्तुत अपने पोस्टर पस्तुति में दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन षहर के पर्यावरणीय आपदा परिदृश्य से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अब यह स्थान ``षहरी गर्मी द्वीप'' में परिवर्तित हो रहा है। सम्मेलन के दौरान पतिभागियों और कैथेलिक यूनीवर्सिटी लियूवन के पोफेसर हन वर्चर्चर द्वारा पोस्टर की सराहना की गई।

उन्होंने अपने व्याख्यान में डॉ. षीरी रईस के पोस्टर का हवाला भी दिया।

Share it
Top