Home » उत्तर प्रदेश » मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का ऐलान, 22 जनवरी को घरों में जलाएंगे दीये

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का ऐलान, 22 जनवरी को घरों में जलाएंगे दीये

👤 Veer Arjun | Updated on:18 Jan 2024 6:17 AM GMT
Share Post

लखनऊ । अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता देशभर में अपने घरों में चरागां कर जश्न मनाएंगे। इस दौरान घरों को मोमबत्ती और दीयों से रोशन किया जाएगा। मंच ने मुस्लिम समुदाय से अपने-अपने घरों में दीये रोशन करने की अपील की है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद रजा हुसैन रिजवी ने बताया कि श्रीराम देश के राष्ट्र नायक हैं। उनकी जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल सल. की हदीस है जिस मुल्क में रहो उस मुल्क के कानून पर अमल करो। उन्होंने कहा कि मुसलमान मुल्क का बेहतरीन हिस्सा हैं और अमन व शांति से निवास करते आ रहे हैं।

मुसलमान भी अन्य धर्म के मानने वालों की तरह देश का विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देश भर में अपने-अपने घरों में चरागां कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तक तमाम दरगाहों पर चादर पेश कर चरागां किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफी संत शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह ने बाराबंकी के देवां स्थित हाजी वारिस अली शाह दरगाह पर चादर पेश कर गुलपोशी की। उन्होंने इस दौरान दरगाह पर चरागां किया।

नवाबों के बनवाए मंदिरों में लगेगा रामभक्तों के लिए भंडारा

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर राष्ट्रीय शिया समाज रामभक्तों के लिए नवाबों द्वारा बनवाए गए भगवान शंकर के मंदिर पर 20 जनवरी को भंडारे का आयोजन करेगा। राष्ट्रीय शिया समाज के अध्यक्ष व भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने बताया कि लखनऊ में कुड़ियाघाट स्थित भगवान शंकर का मंदिर उनके पिता स्व. दारा नवाब ने बनवाया था। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे मंदिरों के सफाई कार्यक्रम का आगाज करने के बाद रामभक्तों के लिए भंडारा और जलपान का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में शुद्ध देसी घी से भोजन तैयार करवाया जाएगा।

Share it
Top