Home » उत्तर प्रदेश » ग्यारह हजार की बिजली की लाइन का तार टूटने से 28 बीघा जमीन की फसल हुई राख

ग्यारह हजार की बिजली की लाइन का तार टूटने से 28 बीघा जमीन की फसल हुई राख

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:13 April 2019 1:18 PM GMT
Share Post


गोवर्धन। थाना क्षेत्र के ग्राम महरौली के जंगल में ग्यारह हजार की हाईटेंशन की लाइन के तार के टूटने से आधा दर्जन किसानों की करीब 28 बीघा जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब एक बजे किसान लक्ष्मी नारायण के खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की बिजली का तार अचानक टूट गया। बिजली के तार के टूटने से विद्युत धारा प्रवाहित होने से उसमें चिंगारी निकली जो कि कई खेतों को एक साथ आग के आगौश में ले लिया। जंगल में चल रही हवा धूप और गर्मी के कारण देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी तो आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने गांव में आग लगने का शोर मचा दिया। आग की सूचना पर सैकड़ों संख्या में ग्रामीण जंगल की ओर दौड़कर आ गये लेकिन आग जब तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग बुझाने के चक्कर में कई ग्रामीण आग के कारण जल गये। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। करीब दो घंटे बाद ही दमकल की गाड़ी पहुंची। लेकिन तब तक महरौली के ही रहने वाले किसान रघुवीर , पुरूषोत्तम, लक्ष्मीनारायण, हरस्वरूप, मोहन सिंह, भगवान सिंह, मीना, पूरन सिंह की करीब 28 बीगा जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी। पूरे साल की मेहनत की कमाई आग की राख में मिल गई। ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया कि बिजली की लाइन जर्जर पड़ी हुई हैं। लेकिन शिकायत करने के बाद भी ठीक नहीं की गई हैं। बिजली के तारों से हमेशा जनहानि होने का भी अंदेशा रहता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रशासन एवं विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। मुआवजा न मिलने की स्थिति में ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा।

Share it
Top