Home » उत्तर प्रदेश » जवाहर नवोदय विद्यालय में लगेगा 50 किलोवाट का सोलर प्लांट : डीएम

जवाहर नवोदय विद्यालय में लगेगा 50 किलोवाट का सोलर प्लांट : डीएम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:56 PM GMT
Share Post

एटा, (वीअ)। जिलाधिकारी अमित किषोर ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित चैम्बर में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, चेयरमैन आई0एस0 झा के अथक पयासों से तहसील एटा सदर के सकीट रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोलर प्लाण्ट लगाने हेतु भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है। नेडा द्वारा लगभग 70 लाख की लागत से 50 किलोवाट का सोलर प्लाण्ट लगाया जाएगा, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं आदि को बेहतर सुविधा मिलेगी, साथ ही विद्युत समस्या से भी निजात दिलाई जाएगी। डीएम अमित किषोर ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सोलर प्लाण्ट लगाये जाने का कार्य अतिषीघ्र षुरू कराया जाएगा। पॉवर ग्रिड पबंधक सीएसआर ने बताया कि भारत में पहली बार इस पोजेक्ट को लगाये जाने हेतु जनपद एटा को चिन्हित किया गया है, इससे जनपद का का नाम तो रोषन होगा ही, साथ ही नवोदय विद्यालय के लिए भी एक बड़े हर्श की बात है। अपर जिलाधिकारी पषासन धर्मेन्द सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, डीएम अमित किषोर, एमडी आई0एस0 झा द्वारा इस पोजेक्ट को स्वीकृत कराया गया है, जो जनपद एटा के लिए सराहनीय कदम है। षीघ्र ही मुख्यालय स्थित विकास भवन, कलेक्ट्रेट में भी सोलर प्लाण्ट लगाया जाएगा, जिससे अधीनस्थ कार्यालयों को लाभ मिलेगा। इस दौरान एडीएम न्यायिक रामअरज यादव, वरिश्" कोशाधिकारी गजेन्द सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय के पाचार्य आदि मौजूद थे।

Share it
Top