Home » उत्तर प्रदेश » Ayodhya : बस कुछ घंटे और! पुनर्विकास के नायक के स्वागत को बेताब अयोध्या

Ayodhya : बस कुछ घंटे और! पुनर्विकास के नायक के स्वागत को बेताब अयोध्या

👤 mukesh | Updated on:29 Dec 2023 8:23 PM GMT

Ayodhya : बस कुछ घंटे और! पुनर्विकास के नायक के स्वागत को बेताब अयोध्या

Share Post

- धर्मपथ से रामपथ तक फूलों के सुगंध से महक उठी अयोध्या, अब सिर्फ PM मोदी का दीदार बाकी

अयोध्या (Ayodhya)। बस कुछ घंटे और! अयोध्या के पुनर्विकास के नायक (hero of redevelopment of Ayodhya) नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Damodar Das Modi,) पहुंचने वाले हैं, जिनके दीदार और स्वागत को अयोध्या बेताब है। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं (Projects worth Rs 16 thousand crores) देश को समर्पित करेंगे। ऐसे में, प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में नरेन्द्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को ही इन कार्यों का अवलोकन कर लिया।

साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। कहीं स्वस्तिवाचन तो कहीं शंख व डमरू की नाद से प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। धर्मपथ से रामपथ तक अयोध्या फूलों से महक उठी है और पूरे पथ पर दर्शकदीर्घा प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा करेगी। रामपथ पर सजे फूलों की खुशबू प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को तैयार हैं तो वहीं भव्य तोरणद्वार भी मां भारती के लाल का अभिनंदन करने को बेकरार हैं।

विकास के नए युग में अयोध्या का प्रवेश

पुरातन वैभव से समृद्ध अयोध्या में सदियों की उपेक्षा ने जो उदासी की भावना बोई थी, उसके बादल अब छट चुके हैं। अब विकास के आकाश पर नई अयोध्या का दैदीप्य सूर्य प्रकाशमान है। ऐसे में, अयोध्या के खोए वैभव को लौटाकर पुनर्विकास के नायक बने नरेंद्र मोदी रामनगरी में जब मौजूद होंगे तो इस पल के साक्षी बनने के लिए अयोध्या की सारी जनता उत्साहित है और उल्लास-उमंग के रंगों से भर उठी है। प्रधानमंत्री धर्मपथ से होते हुए रामपथ के मार्ग पर जब पहुंचेंगे तो समूची अयोध्या ही उनकी एक झलक देखने को बैरिकेड्स के पास उमड़ आएगी। हर कोई विकास के इस नए युग में अयोध्या में प्रवेश के लिए न केवल पीएम मोदी का आभार ज्ञापन करना चाहता है, बल्कि अपने तरीके से इस खुशी के पल का हिस्सा भी बनना चाहता है।

कलियुग में त्रेता सा वैभव

त्रेतायुगीन अयोध्या के जिस वैभव का वर्णन पुराणों व रामायण समेत धार्मिक ग्रंथों में मिलता है, उसकी एक झलक अब वर्तमान अयोध्या में साफ तौर पर देखी जा सकती है। अयोध्या के चार मुख्य पथ सनातन वैदिक संस्कृति से प्रभावित हैं। इनका नाम धर्म पथ, राम पथ, भक्ति पथ तथा जन्मभूमि पथ चारों वेदों की तर्ज पर रखा गया है। इन सभी को भव्य रूप से सजाया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, योगीराज में बने लता चौक की अनुपम छवि और सजी रंगोली देश-विदेश के आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लता चौक पर लता मंगेशकर की आवाज में बज रही 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन' की मंद-मंद ध्वनि कानों ही नहीं, यहां से गुजरने वाले पथिकों की आत्मा को भी झंकृत कर दे रही है।

15700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यही नहीं श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी के साथ 30 दिसंबर 2023 की तिथि अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगी और भगवान श्रीराम की नगरी में विकास के नया युग का शुभारंभ होगा।

अयोध्या से मिलेगी जम्मू से लेकर कोयम्बटूर तक को बेहतर कनेक्टिविटी की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली,अमृतसर-नई दिल्ली,कोयम्बटूर-बेंगलुरु,मंगलूरु-मडगांव,जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं

• अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण

• जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना

• कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास

• जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास

• एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड

• एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण

• एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन

• जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण

• मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण

• राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)

• भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)

• धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)

• राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

• एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क

• महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)

• सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क

• कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग

• सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट

• अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स

• बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु

• अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

• एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

• एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण

• ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना

• वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना

• नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन

• सीपेट केंद्र

• गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार

• राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा

• राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु

भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार

• 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

Share it
Top