Home » उत्तर प्रदेश » तहसील दिवस में पहुंचे कमिश्नर को फरियादियों ने घेरा

तहसील दिवस में पहुंचे कमिश्नर को फरियादियों ने घेरा

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 7:43 PM GMT
Share Post

मधुसूदन शर्मा

मथुरा। शासन के निर्देशों के कम में मंगलवार को लगनवाने तहसील दिवस में मंगलवार जनपद के जिलाधिकारी अरविन्द एम बंगारी व एसएसपी विनोद कुमार मथुरा जनपद की तहसील महावन पहुंचे। जहॉ वह फरियादियों की शिकायते सुन रहें थे कि आगरा मंडल के डीआईजी अषोक जैन व कमिनर के राम मोहन राव भी औचक निरीक्षण के तहत महावन तहसील दिवस में पहुंचे गये। तहसील दिवस में कमिश्नर को देख फरियादियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने की शिकायतों को लेकर कमिश्नर की गाड़ी का घेराब कर लिया। जैसे ही उक्त घेराब की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों को हुई तुरन्त पुलिस व पशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आकोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया। मंगलवार को आगरा मंडल के आयुक्त राममोहन राव व डीआईजी अशोक जैन महावन तहसील दिवस में पहुंचे। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी के चलते यहॉ फरियादियों की लम्बी लाइन लग गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को पाथमिकता के आधार पर सुलझाया जाये। पिछले 80 लम्बित शिकायतों को भी जल्द से जल्द निपटाए जाने के आदेश उन्होंने मौके पर दिये। सबसे ज्यादा शिकायतें नानी, चकरोड अवैध कब्जें, अतिकमण व गन्दगी से जुड़ी रहीं। वहीं पुलिस द्वारा एफआरआर दर्ज न किये जाने की शिकायत लेकर भी बड़ी संख्या में लोग आये हुए थे। बताया जाता है कि इस दौरान नरहोली घाट से कुछ ग्रामीणों ने गॉव में जलभराव, कब्जे की शिकायत की। साथ ही चकरोड न बनाए जाने की मॉग रखी। जिस पर कमिश्नर ने जल्द काम शुरू करवाने को कहा। मगर ग्रामीण कमिश्नर से मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करने पर अड़ गये।

यहॉ मौजूद जिलाधिकारी व एसडीएम ने उन्हें शीघ काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। उस समय तो यह ग्रामीण चले गये मगर जब कमिश्नर अध्यक्षता कर लौट रहे थे तभी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी के सामने आ गए और उनका घेराव कर डाला। यह देखकर अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। वह तुरन्त कमिश्नर की कार की ओर दौड़े। ग्रामीणों को समझाया तब जाकर वह वहॉ से हटे। इस सम्बन्ध में उपजिलाधकारी महावन गरिमा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की चकरोड बनाए जाने की मॉग थी इसका पशासन ने एस्टीमेट भी बना लिया हैं। मगर किन्ही कारणा से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। शीघ ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। वहीं तहसील दिवस में जिलास्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Share it
Top