Home » उत्तर प्रदेश » जाम करने जा रहे भाकियू के कार्यकर्ता गिरफ्तार

जाम करने जा रहे भाकियू के कार्यकर्ता गिरफ्तार

👤 admin 4 | Updated on:21 Jun 2017 3:59 PM GMT
Share Post

मधुसूदन शर्मा

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में नरहौली चौराहे के निकट भरतपुर पुल के पास किसान समस्याओं को लेकर किसानों ने रोड जाम करने का पयासकर उत्पात शुरू कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौके पर पंहुच गया और किसानें को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने रोड जाम के पयास में किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना राया में रोड जाम करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को हाथरस मथुरा रोड से राया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिन्हें राया कोतवाली में ले आया गया। रोड जाम की सुचना पर अपर जिलाधिकारी फ्रशासन अजय कुमार, एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला, एसडीएम महावन गरिमा सिंह, सीओ महावन सुरेन्द्र कुमार यादव, थाना फ्रभारी फ्रमोद पवार और भारी मात्रा में पीएससी फोर्स मौजूद था। यूनियन के कार्यकर्ताओ ने अपरजिलाधिकारी फ्रशासन अजय कुमार को 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमे डॉ. स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, देश में किसान पेंशन योजना चालू करने, किसानो के सरकारी, बैंक, साहूकार कर्जे माफ करे आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सिकंदर सिंह, ईसान चौधरी, नरेंद्र चौधरी, रामकुमार, हरपाल चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं भारतीय किसान यूनियन की नौहझील एवं बाजना इकाई के नेतागण अपने 35-40 समर्थकों के साथ बाजना कट पर घोषित कार्पाम को करने पहुंचे किन्तु वहां पर पहले से मौजूद सीओ छाता एसडीएम मांट थाना पभारी शेरगढ़, ऩौहझील, सुरीर, पुलिस बल एवं पीएसी के साथ मौजूद थे। पदर्शनकारियों ने जब यमुना एक्सपस वे पर चढ़ने का पयास किया तो सीओ छाता द्वारा उन्हे सख्ती से रोक दिया गया साथ ही गिरफ्तारी करने का आदेश दे दिया। पुलिस की सख्ती देखते ही पदर्शनकारियों ने एसडीएम मांट से साइड रोड पर 10 मिनट का कार्पाम करने की विनती की जिसे स्वीकृति मिल जाने पर मात्र दो वक्ताओं ने भाषण देकर व एक मिनट की पीटी करके पुलिस पशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्पाम समाप्त कर दिया।

Share it
Top