Home » उत्तर प्रदेश » कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप्स पीने से न छूटेः डीएम

कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप्स पीने से न छूटेः डीएम

👤 admin 4 | Updated on:22 Jun 2017 6:53 PM GMT
Share Post

कासगंज (बच्चन/विकम)। जिलाधिकारी आर0पी0 सिंह ने कहा कि बच्चों को पोलियो से विकलांग होने से बचाने के लिये बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलायें। रविवार 02 जुलाई को बूथ दिवस पर जन्म से 5 वर्श तक के बच्चों को जिले के 776 पोलियो बूथों पर दवा पिलाई जायेगी। कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप्स पीने से वंचित न रहे। सभी आषा, एएनएम, आंगनबाड़ी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभायें। इस राश्ट्रीय कार्यकम में ग्राम पधान, षिक्षक, जनपतिनिधि सभी सहयोग करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्कफोर्स बै"क में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जाकर ग्रामवासियों को जागरूक करें। अभियान की मानीटरिंग व सुपरवीजन सख्ती से की जाये। बैक्सीन की गुणवत्ता एवं कोल्डचैन बनाये रखें। गंगा पार के गांवों, ईंट भट्टों पर कार्यरत एवं घुमंतू परिवारों तथा तराई क्षेत्र व दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाने व समय से टीकाकरण कराने पर विषेश ध्यान दें। उन्होंने बच्चों के नियमित टीकाकरण तथा ड्यू लिस्ट अपडेट रखने पर जोर दिया। राषन डीलर, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी आदि सभी का पूर्ण सहयोग लिया जाये। सीएमओ डा0 रंगजी द्विवेदी ने बताया कि 02 जुलाई को बूथ दिवस के बाद जिले में 456 टीमें जन्म से 5 वर्श तक के सभी बच्चों को 07 जुलाई तक तक घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेंगी। बी टीम एक्टिविटी 10जुलाई को होगी। बै"क में सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, पीडी, डा0 वीके राजपूत, डा0 अविनाष, यूनीसेफ से मण्डलीय समन्वयक हैदर अली, डा0 सफदर अली खान, डब्लूएचओ के पतिनिधि, डीपीओ, बीएसए सहित सभी पभारी चिकित्साधिकारी एवं सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

Share it
Top