Home » उत्तर प्रदेश » अयोध्या में पहला पर्यटक पुलिस बूथ खुला, स्टाफ तैनात

अयोध्या में पहला पर्यटक पुलिस बूथ खुला, स्टाफ तैनात

👤 manish kumar | Updated on:12 Dec 2019 12:49 PM GMT

अयोध्या में पहला पर्यटक पुलिस बूथ खुला, स्टाफ तैनात

Share Post

लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत पहला पर्यटक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद अयोध्या में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा व सुरक्षा आदि को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यटक थाने की स्वीकृति शासन ने प्रदान की थी। इसके तहत जनपद अयोध्या के नये घाट चौकी में पहला पर्यटक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है। इस पर्यटक बूथ में एक सब इंस्पेक्टर, एक-एक महिला व पुरुष सिपाही तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही सीओ सिटी अरविंद चौरसिया व सीओ अयोध्या अमर सिंह को पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष रूप से दी गयी है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अयोध्या प्रकरण के फैसले के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको देखते हुए जनपद अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए पर्यटक थाने की स्थापना की गयी है।

अपर मुख्य सचिव गृह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या में आने वाले पर्यटकों के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। हिस

Share it
Top