Home » उत्तर प्रदेश » हाइवे से निकल रही बसों को रोककर प्रवासियों के भूखे 200 बच्चों को भी दिया स्वादिष्ट दूध 

हाइवे से निकल रही बसों को रोककर प्रवासियों के भूखे 200 बच्चों को भी दिया स्वादिष्ट दूध 

👤 manish kumar | Updated on:21 May 2020 5:38 AM GMT

हाइवे से निकल रही बसों को रोककर प्रवासियों के भूखे 200 बच्चों को भी दिया स्वादिष्ट दूध 

Share Post

हमीरपुर। लॉक डाउन में यहां हमीरपुर में संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउन्डेशन के सेवादारों ने बुधवार को कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 से गुजर रही चालीस बसों में सवार 1000 प्रवासियों को ठंडा पानी पिलाते हुये सभी को लंच पैकेट वितरित किया। संत निरंकारी मिशन के इस सेवाभाव को देख प्रवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है।

हमीरपुर संत निरंकारी सत्संग भवन के संयोजक क्रांति कुमार के नेतृत्व में आज वीके निगम, डा.राजपाल, सुनीता निषाद, उमाशंकर, गुरु प्रसाद, नीरज, अभिनेष, सुरेश पाल, रोहित सहित अन्य सेवादारों ने बेतवा पुल पार कुछेछा पहुंचकर नेशनल हाइवे से निकल रही चालीस बसों में सवार एक हजार प्रवासियों को पहले तो ठंडा पानी पिलाया फिर सभी को खाने के लिये स्वादिष्ट लंच पैकेट वितरित किये। बसों में बैठे प्रवासियों के दो सौ बच्चों को भी गर्म और मीठा दूध भी दिया। वहीं तमाम प्रवासियों को मास्क भी बांटे।

संत निरंकारी मिशन के संचालक क्रांति कुमार ने आज शाम बताया कि देश में संकट की इस घड़ी में पिछले दो माह से करीब 40 हजार जरूरतमंदों और गरीबों को सूखा राशन वितरित किया गया वहीं 20 हजार मूल्य के उत्तम क्वालिटी के दो हजार से अधिक घरों पर बने फेस मास्क भी नगर के कई इलाकों में बांटे गये है। उन्होंने बताया कि जहां मंदिर और मस्जिद आदि स्थानों की तरह संत निरंकारी सत्संग भवन में भी सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है। अब हजारों की संख्या में विश्वव्यापी आनलाइन संत निरंकारी मानव धर्म सत्संगों के जरिये परमात्मा से इस आपदा की शांति एवं मानव मात्र के कल्याण के लिये प्रार्थना भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो माह से संस्था के मात्र दिल्ली मुख्यालय से ही प्रतिदिन एक लाख लोगों के दैनिक भोजन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पांच करोड़ की धनराशि प्रधानमंत्री आपदा कोष तथा दो करोड़ की धनराशि प्रांतीय मुख्यमंत्रियों के आपदा कोष में दान की गयी है। इसके अलावा 10 हजार पीपीई किट तथा विश्व भर में लाखों मास्क भी वितरित करने के साथ ही हजारों सेवादार नियमित रूप से रक्तदान भी कर रहे हैं। (हि.स.)

Share it
Top