Home » दुनिया » रूस में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे शी

रूस में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे शी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:7 Sep 2018 5:32 PM GMT

रूस में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे शी

Share Post

बीजिंग, (एएफपी)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह रूस में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसमें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और जापान एवं दक्षिण कोरिया के प्रमुख भी शामिल हो सकते हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11-13 सितंबर को व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में भाग लेने के लिए किम को आमंत्रित किया है।

किम ने इसमें भाग लेने की पुष्टि नहीं की है लेकिन अगर वह आते हैं तो यह परमाणु कार्यक्रम को लेकर अलग-थलग पड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में शामिल होने के उसके प्रयासों में अहम कदम साबित होगा।

एक संवाददाता सम्मेलन में शी की यात्रा की घोषणा करते हुए चीनी अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि शी का सम्मेलन के दौरान अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करने का कार्यक्रम है या नहीं।

शी और किम ने इस साल चीन में तीन बार मुलाकात की थी।

शी उत्तर कोरिया की 70वीं वर्षगां" के मौके पर इस सप्ताहांत चीन की विधायिका के प्रमुख ली झांगशू को वहां भेज रहे हैं। इसी के साथ इन अटकलों पर विराम लग गया कि चीनी राष्ट्रपति इस मौके पर पड़ोसी देश की पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी रूस में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है।

Share it
Top