Home » दुनिया » अफगानिस्तान सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार मरेः अधिकारी

अफगानिस्तान सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार मरेः अधिकारी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Sep 2018 3:24 PM GMT
Share Post

हेरात, (एएफपी)। पश्चिमी अफगानिस्तान में आपात स्थिति में उतरते समय हथियारों और गोला बारूद ला रहा एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके बाद उसमें आग लग गई जिससे पायलट समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर मेहरी ने एएफपी बताया कि शुक्रवार की देर रात हेलीकॉप्टर ने हेरात से पड़ोसी प्रांत फराह के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद उसमें कुछ तकनीकी समस्या का पता चला। फराह के पुलिस प्रवक्ता मोहिबुल्ला मोहिब ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। रक्षा मंत्रालय ने इसमें पांच लोगों के मारे जाने की बात कही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए क्षेत्र में एक तकनीकी टीम भेजी गई है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पत्रकारों को भेजे व्हाट्सएप संदेश में कहा कि आतंकवादियों ने दुश्मन हेलीकॉप्टर को गिराया है।

Share it
Top