Home » दुनिया » क्षयरोग से लड़ने के लिए वैश्विक योजना बनाने पर सहमत हुआ संयुक्त राष्ट्र

क्षयरोग से लड़ने के लिए वैश्विक योजना बनाने पर सहमत हुआ संयुक्त राष्ट्र

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Sep 2018 3:24 PM GMT

क्षयरोग से लड़ने के लिए वैश्विक योजना बनाने पर सहमत हुआ संयुक्त राष्ट्र

Share Post

संयुक्त राष्ट्र, (एएफपी)। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने क्षयरोग से निपटने की जंग को तेज करने के लिए एक वैश्विक योजना बनाने पर शुक्रवार को सहमति जताई जिसके तहत सस्ती दवाओं तक पहुंच के मुद्दे पर अमेरिका से चल रहे विवाद को सुलझाने का भी प्रयास किया जाएगा।

संक्रामक रोगों में विश्व में सबसे ज्यादा मौतें क्षयरोग के कारण होती हैं।

हफ्तों तक चली मुश्किल बातचीत के बाद अंतिम घोषणापत्र को मंजूर किया गया और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बै"क से इतर 26 सितंबर को पहली बार क्षयरोग पर होने वाली शिखर वार्ता में इसे औपचारिक तौर पर अपनाया जाएगा।

जुलाई में सस्ती दवाओं तक गरीब देशों की पहुंच के अधिकार की आवाज दबाने वाले प्रस्तावों को लेकर दक्षिण अफीका और अमेरिका के साथ तीखी नोंकझोंक हुई थी।

दोनों देशों के बीच हुई यह जुबानी जंग तथाकथित ट^िप्स व्यापार प्रबंधन को लेकर थी जो बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़ा हुआ है।

53 सूत्री अंतिम घोषणापत्र के मुताबिक शिखर वार्ता में वैश्विक नेता 2030 तक क्षयरोग महामारी को खत्म करने की प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सालाना 13 अरब डॉलर खर्च करेंगे।

इसके अलावा क्षयरोग संबंधी शोध के वित्तपोषण के लिए विश्वभर में दो अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी। वर्तमान में यह राशि 70 करोड़ डॉलर है।

पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संग"न ने आगाह किया था कि क्षयरोग ने संक्रामक रोगों से होने वाली मौत के मामले में एड्सा एचआईवी को पीछे छोड़ दिया है और विश्वभर में होने वाली मौतों के पीछे के कारणों में नौंवे स्थान पर है।

Share it
Top