Home » दुनिया » चीन, अमेरिका के वार्ताकारों ने व्यापार वार्ता की समयसारिणी पर की बातचीत

चीन, अमेरिका के वार्ताकारों ने व्यापार वार्ता की समयसारिणी पर की बातचीत

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:11 Dec 2018 3:41 PM GMT
Share Post

बीजिंग, (एएफपी)। चीन और अमेरिका के वार्ताकारों ने मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत कर व्यापार वार्ता की समयसारिणी को लेकर चर्चा की। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच व्यापार तनाव को विराम देने पर सहमति बनने के करीब 10 दिन बाद चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर ने बातचीत की।

दोनों पक्षों ने समझौते पर पहुंचने के लिए 90 दिन की समयसीमा तय की है, लेकिन अगले दौर की बातचीत के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लियू और अमेरिकी मंत्रियों ने अगले दौर की बातचीत के लिए समयसारिणी पर चर्चा की और साथ ही आम सहमति को अपनाने की बात कही।

हालांकि कनाडा में चीन की कंपनी हुवावेई की शीर्ष अधिकारी मेंग वानझोऊ को गिरफ्तार किए जाने के बाद चीन के कनाडा और अमेरिका के साथ संबंधों में नए सिरे से तनाव देखा गया है।

Share it
Top