Home » दुनिया » विदेशी दूतावासों में संदिग्ध पार्सल भेजने के मामले में एक गिरफ्तार

विदेशी दूतावासों में संदिग्ध पार्सल भेजने के मामले में एक गिरफ्तार

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:10 Jan 2019 3:05 PM GMT
Share Post

मेलबर्न, (भाषा)। भारतीय वाणिज्य दूतावास सहित यहां स्थित कई राजनयिक मिशनों को कथित रूप से दर्जनों संदिग्ध पार्सल भेजने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने 48 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मेलबर्न में कम से कम 10 वाणिज्य दूतावासों को संदिग्ध पैकेट भेजे जाने की घटना के बाद बुधवार रात को शेपार्टन में सावास एवन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उन पार्सलों में क्या था, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक उनमें एस्बेस्टस रखे होने की खबर आयी थी।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस और विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति पर डाक सेवा के जरिये खतरनाक सामग्री भेजने का आरोप लगाया गया है, जिसमें अधिकतम 10 साल जेल की सजा हो सकती है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह मेलबर्न की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपी को हिरासत में भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक अभियोजक ने अदालत को बताया कि सामान में एस्बेस्टस मिला है और एवन ने जमानत के लिए आवेदन नहीं दिया है।

संघीय और राज्य पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा, wपुलिस ने 29 पैकेटों को बरामद किया है। उनकी फोरेंसिक जांच करायी जाएगी ताकि इसके सटीक मकसद का पताया लगाया जा सके।w पुलिस ने कहा कि इससे आम जनता को कोई खतरा नहीं है। मेलबर्न और कैनबरा में बुधवार को जिन दूतावासों में संदिग्ध पैकेट भेजे गये हैं, उनमें सेंट किल्डा रोड स्थित भारतीय और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भी शामिल हैं।

Share it
Top