Home » दुनिया » वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से सऊदी अरब झंडे वाली कलाकृति हटाई गई

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से सऊदी अरब झंडे वाली कलाकृति हटाई गई

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Jan 2019 3:25 PM GMT
Share Post

न्यूयॉर्क, (एएफपी)। अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बाहर लगी कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी को हटाया जा रहा है। दरअसल 9र्ं11 हमलों में जान गंवाने वाले अमेरिकियों की याद में बने स्मारक स्थल पर सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करने वाली एक कलाकृति लगाने को लेकर पर्यवेक्षकों ने आपत्ति जताई है।

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करने वाली एक कलाकृति को लेकर आपत्तियों के कारण वहां लगी कलाकृतियों को हटाया जा रहा है। दरअसल, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दफ्तर के बाहर जी 20 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली कैंडी (टॉफी) के आकार की कुछ प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी को कैंडी नेशन्स नाम दिया गया है। इन्हीं प्रतिमाओं में से एक प्रतिमा पर सऊदी अरब का झंडा लिपटा हुआ है।

2011 में लगाई गईं ये प्रतिमाएं न्यूयॉर्क के अलावा कई देशों में दिखाई जा चुकी हैं। लेकिन कुछ पर्यवेक्षक डब्ल्यूटीसी में सऊदी अरब के झंडे पर ऐतराज जता चुके हैं। डब्ल्यूटीसी में 9ा11 आतंकवादी हमले में मारे गए 3,000 अमेरिकियों का स्मारक है। 9ा11 हमले करने वालों में 15 सऊदी नागरिक शामिल थे।

अमेरिकी कांग्रेस में 9ा11 से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश करने वाले एक आयोग के सह अध्यक्ष रहे बॉब ग्राहम के मुताबिक उस रिपोर्ट में सऊदी अरब को भी हमले के लिये जिम्मेदार "हराया गया था, हालांकि रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। प्रदर्शनी का प्रबंध करने वाले प्राधिकरण ने कहा कि वह 9ा11 से जुड़े स्मारक और कई साझीदारों के संपर्क में है और कलाकार के साथ मिलकर प्रदर्शनी को दूसरी जगह स्थानांतरित करेगा। प्राधिकरण ने कहा कि प्रदर्शनी को जॉन एफ कैनेडी अंर्ताष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

Share it
Top