Home » दुनिया » अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नई एवं बड़ी भूमिका निभाएगी सेनाः पेंटागन

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नई एवं बड़ी भूमिका निभाएगी सेनाः पेंटागन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Jan 2019 3:28 PM GMT

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नई एवं बड़ी भूमिका निभाएगी सेनाः पेंटागन

Share Post

वाशिंगटन, (एपी)। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा मामले पर सेना नई और पहले से बड़ी भूमिका निभाने जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि गृह सुरक्षा विभाग के अनुरोध पर पेंटागन प्रवेश के आधिकारिक बंदरगाहों के बीच सुरक्षा कैमरे चलाने और लगभग 240 किलोमीटर लंबी कॉन्सर्टिना तार बिछाने के लिए अतिरिक्त जवान मुहैया कराने को तैयार हो गया है।

सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा कर्मियों की मदद के लिए सेना विमान सेवा मुहैया कराना भी जारी रखेगी।

कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट शनाहन के इस योजना को मंजूरी देने के बाद एक अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पेंटागन ने अभी इस बात पर निर्णय नहीं लिया है कि अतिरिक्त कार्य के लिए कितने जवानों की आवश्यकता होगी।

सीमा अभियान पर अभी करीब 2350 सक्रिय-ड्यूटी जवान तैनात हैं। इस अभियान की शुरुआत पिछले साल 30 अक्टूबर को हुई थी और इसे शुरूआत में 15 दिसम्बर को खत्म होना था। डीएचएस के अनुरोध पर इसे इस साल 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया और अब यह सितम्बर अंत तक चलेगा।

Share it
Top