Home » दुनिया » बहन से फोन पर बात करने के दौरान इज़रायली छात्रा की हत्या

बहन से फोन पर बात करने के दौरान इज़रायली छात्रा की हत्या

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:17 Jan 2019 3:19 PM GMT
Share Post

सिडनी, (एएफपी) ऑस्ट्रेलिया में देर रात हुए एक हमले में एक इज़रायली छात्रा की मौत हो गई। घटना के दौरान वह अपनी बहन के साथ फोन पर बात कर रही थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने जनता से 21 वर्षीय ऐय्या मासरवे के हत्यारे का पता लगाने में मदद करने की अपील की है जिसका शव बुधवार सुबह मेलबर्न विश्वविद्यालय के परिसर के पास मिला था जहाँ वह पढ़ाई कर रही थी। मेलबर्न में डिटेक्टिव इंस्पेक्टर एंडयू स्टैम्पर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि यह एक भीषण व भयानक हमला था, जिसने उस निर्देष युवती की जान ले ली, जो हमारे शहर की मेहमान थी।

मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में एक साल के एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत पांच महीने बीता चुकी मासरवे आधी रात के करीब एक कॉमेडी क्लब से निकलने के बाद ट्राम के जरिये उपनगरीय इलाके बुंदूरा जा रही थी। पुलिस ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ फोन पर बात कर रही थी, जो विदेश में थी और तभी बातचीत के बीच में ही कुछ गलत होते देख उसने शोर मचाया।

स्टैम्पर ने कहा, उसने (उसकी बहन) फोन के जमीन पर गिरने की आवाज और कुछ अलग आवाजें भी सुनी। बुधवार सुबह सात बजे स्टॉप से करीब 50 मीटर दूर राहगीरों ने उसका शव देखा। उसी स्टॉप पर वह ट्राम से बाहर निकली थी। स्टैम्पर ने कहा कि उसी वक्त उसकी बहन की तरफ से भी इसकी सूचना मिली। पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की कि वे इस मामले की यौन उत्पीड़न पहलू से भी जांच कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर कहा कि कुछ यौन अपराधी भी जांच के दायरे में हैं। छात्रा के परिजन ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं।

Share it
Top