Home » दुनिया » पाकिस्तान ने मनाया कश्मीर एकजुटता दिवस

पाकिस्तान ने मनाया कश्मीर एकजुटता दिवस

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:5 Feb 2019 3:54 PM GMT

पाकिस्तान ने मनाया  कश्मीर एकजुटता दिवस

Share Post

इस्लामाबाद, (भाषा)। पाकिस्तान ने मंगलवार को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया और इस दौरान शीर्ष पाकिस्तानी नेताओं ने कश्मीर मामले का न्यायसंगत एवं शांतिपूर्ण समाधान तलाशने और घाटी के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद में विधानसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार से कश्मीर के लोगों के अधिकार बरकरार रखने को कहा।

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि अलवी ने कश्मीर के लोगों के प्रति पाकिस्तान की दृढ एकजुटता को दर्शाया।

उन्होंने कहा, हम कश्मीरी भाइयों एवं बहनों को पुनः भरोसा दिलाते हैं कि हम कश्मीर में हमारी सैद्धांतिक स्थिति पर अडिग रहेंगे।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर में भारत की कथित ज्यादतियों के लिए उसकी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि सात दशक बीत गए हैं और जम्मू कश्मीर का मामला सुलझा नहीं है।

इस बीच, लंदन में मौजूद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संदेश में कहा, सरकार और पाकिस्तान के लोग कश्मीर के बहादुर लोगों के प्रति अपने अडिग समर्थन की पुनः पुष्टि करते हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस पुराने विवाद का न्यायसंगत एवं शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए प्रतिबद्ध है।

कश्मीर के लोगों के प्रति एकजुटता जताने के लिए मंगलवार को कई कार्यक्रम होंगे।

भारत का कहना है कि कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और देश के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

Share it
Top