Home » दुनिया » खालिदा के जेल जाने का एक साल पूरे होने पर विरोध रैली

खालिदा के जेल जाने का एक साल पूरे होने पर विरोध रैली

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:8 Feb 2019 4:07 PM GMT

खालिदा के जेल जाने का एक साल पूरे होने पर विरोध रैली

Share Post

ढाका, (वार्ता)। देश में हाल ही में सम्पन्न संसदीय चुनावों में मिली हार के बाद अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीपीएन) अध्यक्ष खालिदा जिया के जेल जाने के एक साल पूरा होने के मौके पर पावार को विरोध रैली आयोजित करेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और खालिदा के वकील ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई उम्मीद जल्द नजर नहीं आ रही कि उन्हें जेल से रिहा कराया जा सपे। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रािढया के विफल होने पर कोई बड़ा आंदोलन चलाना होगा।

पार्टी विश्लेषकों का मानना है कि बीएनपी को अपना सारा ध्यान खालिदा जिया की रिहाई और पार्टी को फिर खड़ा करने की ओर लगाना होगा ताकि निराश नेताओं और कार्यकर्ताओं में जान डाली जा सके।

बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव राहुल कबीर रिजवी ने बताया कि रैली को पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि पार्टी की दूसरी इकाई देश भर में इस तरह के कार्पाम शनिवार को आयोजित करेगी।

Share it
Top