Home » दुनिया » मेरे कार्यकाल के दौरान जैश ने भारत में हमले किएः मुशर्रफ

मेरे कार्यकाल के दौरान जैश ने भारत में हमले किएः मुशर्रफ

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:7 March 2019 3:15 PM GMT

मेरे कार्यकाल के दौरान जैश ने भारत में हमले किएः मुशर्रफ

Share Post

इस्लामाबाद, (भाषा)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ ने स्वीकार किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान मसूद अजहर के आतंकवादी संग"न जैश-ए-मोहम्मद ने खुफिया एजेंसियों के निर्देशों पर भारत में हमले किए थे।

वर्तमान में दुबई में रह रहे 75 वर्षीय मुशर्फ ने कहा कि आतंकवादी संग"न जैश-ए-मोहम्मद पर पाकिस्तान सरकार की कार्वाई एक अच्छा कदम है। इस संग"न ने दो बार उनकी भी हत्या करने की कोशिश की थी।

जैश ने हाल ही में 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसके बाद से भारत एवं पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

पिछले महीने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि अजहर पाकिस्तान में मौजूद है लेकिन सरकार उसके खिलाफ तभी कार्वाई कर सकती है जब भारत ऐसे "ाsस एवं अमिट साक्ष्य प्रस्तुत करे जो अदालत में टिक सकें।

हालांकि पाकिस्तानी सेना ने देश में आतंकवादी समूह की मौजूदगी से इनकार किया।

पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को अजहर के बेटे एवं भाई समेत प्रतिबंधित आतंकवादी संग"न के 44 सदस्यों को हिरासत में लिया।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख के तौर पर सेवा दे चुके मुशर्फ ने कहा, यह अच्छा कदम है। मैंने हमेशा से कहा है कि जैश ए मोहम्मद एक आतंकवादी संग"न है और उसने मेरी हत्या के लिए भी एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ कार्वाई होनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जैश के खिलाफ बहुत पहले ही कदम उ"ाया जाना चाहिए था।

जब उनसे पूछा गया कि सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने जैश के खिलाफ कोई कार्वाई क्यों नहीं की तो मुशर्फ ने कहा, वह समय अलग था। हमारी खुफिया एजेंसी के लोग भारत एवं पाकिस्तान के बीच जैसे को तैसा वाली स्थिति में लगे हुए थे। उस वक्त यह सब जारी था और इन सबके बीच जैश के खिलाफ कोई बड़ी कार्वाई नहीं की गई। और मैंने भी इस पर जोर नहीं दिया।

Share it
Top