Home » दुनिया » लीबिया में हमलों की योजना बना रहा आईएस आतंकवादी गिरफ्तार

लीबिया में हमलों की योजना बना रहा आईएस आतंकवादी गिरफ्तार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 April 2019 3:31 PM GMT
Share Post

त्रिपोली (शिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबियाई सरकार के गृह मंत्रालय ने कहा कि राजधानी त्रिपोली में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "आतंकवाद निरोधक और विशेष जांच दल के संगठित अपराध दल ने 27 वर्षीय आईएस आतंकवादी अनस इबरेक अल मबरुक अल-ज़ुकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, गिरफ्तार आतंकवादी को अबू-अब्दुल्ला अल-दरनवी के नाम से भी जाना जाता है।'' त्रिपोली सरकारी बलों और पूर्वी सेना के बीच अमूमन हिंसक झड़पें होती रहती हैं, जो त्रिपोली पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है। इस लड़ाई के दौरान सैकड़ों लोगों मारे गये और कई घायल हुए और हजारों नागरिकों को अपने घरों को छोड़कर वहां भागने के लिए मजबूर किया गया।

इसके अलावा शनिवार को लीबिया के प्रधानमंत्री फयाज अल-सिराज ने सेना द्वारा सरकार के खिलाफ लड़ाई में आतंकवादियों को शामिल करने के आरोपों से इनकार किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटाकर उनकी हत्या करने के बाद अस्थिरता से जूझ रहे लीबिया में एक नया संकट पैदा हो गया है।

Share it
Top