Home » दुनिया » मादुरो ने जनता से विपक्ष मतदान में शांतिपूर्वक हिस्सा लेने की अपील की

मादुरो ने जनता से विपक्ष मतदान में शांतिपूर्वक हिस्सा लेने की अपील की

👤 admin5 | Updated on:16 July 2017 3:48 PM GMT

मादुरो ने जनता से विपक्ष मतदान में  शांतिपूर्वक  हिस्सा लेने की अपील की

Share Post

कराकस, (एएफपी)। देश में बिगड़ते राजनीतिक हालात के बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने नागरिकों से विपक्ष द्वारा आयोजित मतदान में शांतिपूर्वक हिस्सा लेने का आग्रह किया है।

आज होने वाले इस मतदान से 30 जुलाई होने वाले नागरिक संघ चनाव में मादुरो को मिलने वाले समर्थन का अंदाजा होगा। उन चुनावों के जरिए मादुरो संविधान को पुनःलिखने की योजना बना रहे हैं। रविवार को होने वाले मतदान को अधिकारियों के हरि झंडी न देने एवं मादुरो समर्थकों के मतदान का बहिष्कार करने के बाद, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि राष्ट्रपति योजना के विरोध को वापस ले लिया जाएगा। विपक्ष ने अपने समर्थकों से 30 जुलाई को होने वाले चुनावों से दूर रहने को कहा है। वहीं मादुरो ने कहा, मैं वेनेजुएला की जनता से सभी विचारों का सम्मान करते हुए, बिना किसी घटना के कल ःरविवार कोः होने वाले चुनावों में शांतिपूर्वक हिस्सा लेने की अपील करता हूं।

Share it
Top