Home » दुनिया » संरा ने की स्पेन में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा

संरा ने की स्पेन में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा

👤 admin5 | Updated on:18 Aug 2017 3:53 PM GMT

संरा ने की स्पेन में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा

Share Post

संयुक्त राष्ट्र, (भाषा)। संयुक्त राष्ट्र ने स्पेन में हुये बर्बर और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। विश्व निकाय के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और सुरक्षा परिषद ने इस तरह के wनिंदनीय कृत्यैं के षड्यंत्रकारियों और इनका वित्त पोषण करने वालों को न्याय के दायरे में लाने का आह्वान किया है।

गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में सरकार और स्पेन के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक बयान में कहा, वह मारे गए लोगों के परिवार वालों और दोस्तों एवं सरकार तथा स्पेन के लोगों के प्रति अपनी हाद&िक संवेदना व्यक्त करते हैं। बयान के मुताबिक, गुटेरेस ने उम्मीद जाहिर की है कि इस जघन्य हिंसा के लिए ज]िम्मेदार लोगों को शीघ्रता से न्याय के दायरे में लाया जाएगा। गौरतलब है कि कल बास&िलोना के प्रसिद्ध लास रैम्ब्लास इलाके से पैदल गुजर रहे लोगों की भीड़ में एक वैन घुसा दी गयी जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। सुरक्षा परिषद ने भी एक बयान में कल बास&िलोना में हुये बर्बर और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने फिर से दोहराया है कि हर तरह का आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।
बयान में कहा गया है, उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में स्पेन के साथ एकजुटता व्यक्त की और आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने इन निंदनीय कृत्यों के षड्यंत्रकारियों, आयोजकों, वित्त प्रबंधकों तथा प्रायोजकों को न्याय के दायरे में लाने की जरूरत रेखांकित की और सभी सदस्य देशों से स्पेन की सरकार के साथ सक्ढ्रिय रूप से सहयोग करने का अनुरोध किया।

Share it
Top