Home » दुनिया » संदिग्धों ने स्पेन में बड़ा हमला करने की तैयारी की थी : स्पेन पुलिस

संदिग्धों ने स्पेन में बड़ा हमला करने की तैयारी की थी : स्पेन पुलिस

👤 admin5 | Updated on:19 Aug 2017 3:17 PM GMT

संदिग्धों ने स्पेन में बड़ा हमला करने की तैयारी की थी : स्पेन पुलिस

Share Post

बार्सिलोना, (एएफपी)। कातालोनिया पुलिस ने बताया कि स्पेन दोहरे आतंकी हमले के संदिग्धों ने कार हमले से भी बड़ा हमला करने की योजना बनाई थी लेकिन उनके नापाक इरादे कामयाब नहीं हो सके।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने कैमब्रिल्स में हुए दूसरे हमले में लोगों को वाहन से कुचलने वाले पांच संदिग्ध आतंकवादियों को तटीय क्षेत्र स्थित एक रिजॉर्ट में मार गिराया था और चार अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। यह हमला शुक्ढ्रवार सुबह किया गया था। कातालोनिया की क्षेत्रीय पुलिस ने मारे गए लोगों में से तीन की पहचान मोरक्को के निवासी के तौर पर की है। उनकी पहचान मूसा कबीर , सईद आला और मोहम्मद हयकामी के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें हमलों में 12 लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिनमे से पांच मारे गए हैं, चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन अन्य संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है लेकिन उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारियों को इन तीन में से दो के अलकनर स्थित एक घर में हुए धमाके में मारे जाने की आशंका है। पहले इस धमाके की वजह गैस रिसाव मानी जा रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने इसे बास&िलोना हमले से जोड़कर देखा, घर में रहने वाले लोग संभवतः गैस कनस्तरों की मदद से बड़ा कार बम विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन वे चूक गए। मौके पर मौजूद एएफपी के फोटाग्राफर ने बताया कि पुलिस ने घर से दर्जनों गैस कनस्तर निकाले हैं। कातालोनिया पुलिस के जोसेप लुईस ट्रेपरो ने कहा, वे बास&िलोना में एक या कई हमले करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अलकनर में हुए विस्फोट से यह संभव नहीं हो पाया क्योंकि ऐसा करने के लिए उनके पास अपेक्षित सामग्री मौजूद नहीं थी।
उन्होंने बताया कि घर में विस्फोट के बाद संदिग्धों ने तत्काल बिना किसी विस्फोटक सामग्री के हमला करने की योजना बनाई। इस योजना के तहत ही उन्होंने बास&िलोना और कैमब्रिल्स में राह चलते लोगों पर कार चढ़ा दी।
पुलिस ने बताया कि कैमब्रिल्स संदिग्धों के पास कार में एक कुल्हाड़ी और कई चाकू थें और उन्होंने शरीर पर नकली विस्फोटक बेल्ट भी बांध रखी थी।
दोनों हमले एक ही तरह से किए गए। चालकों ने अपने वाहनों से राहगीरों को निशाना बनाया।
यूरोप में वाहनों को हथियारों की तरह इस्तेमाल किए जाने की कड़ी में यह ताजा मामला है।

Share it
Top