Home » दुनिया » लापता भारतीयों की तलाश के लिए फिलिपीन भेजा गया नौसैन्य विमान

लापता भारतीयों की तलाश के लिए फिलिपीन भेजा गया नौसैन्य विमान

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 8:20 AM GMT

लापता भारतीयों की तलाश के लिए फिलिपीन भेजा गया नौसैन्य विमान

Share Post

नई दिल्ली, भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को जापान तट पर प्रशांत महासागर में डूबे मालवाहक जहाज पर सवार 10 भारतीयों के खोज अभियान में शामिल होने के लिए एक टोही विमान को फिलिपीन भेजा है। जहाज डूबने के बाद से इन दस भारतीयों का कोई पता नहीं है। नौसेना के एक वरिष्" अधिकारी ने बताया कि पी 8आई टोही विमान मनीला में विलामोर हवाईअड्डे पर उतरा और जल्द ही खोज अभियान शुरू करेगा।

शुक्रवार को ओकीनावा तट पर 33,205 टन वजनी मालवाहक जहाज एमराल्ड स्टार डूब गया था। 16 भारतीयों को पहले ही बचा लिया गया जबकि 10 अन्य भारतीयों की तलाश जारी है।जापान, फिलिपीन और चीन में भारतीय मिशन तलाश अभियान में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। नौसेना अधिकारी ने कहा,पी-8आई विमान ने एमवी एमराल्ड स्टार के लापता नौसैनिकों की तलाश के लिए कल रात 11 बज कर 45 मिनट पर मनीला के लिए उड़ान भरी।

Share it
Top