Home » दुनिया » श्रीलंका में गरीबों के आवास के लिए भारत देगा मदद

श्रीलंका में गरीबों के आवास के लिए भारत देगा मदद

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 10:41 AM GMT

श्रीलंका में गरीबों के आवास के लिए भारत देगा मदद

Share Post

कोलंबो। भारत, श्रीलंका में गरीब तबके के लिए 600 मकान बनाने के लिए सरकार को दूसरी बार 30 करोड़ रूपये का वित्तीय अनुदान देगा। श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने भारत के साथ इस आशय का करार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। आवास एवं निर्माण मंत्री साजिथ प्रेमदासा ने इस योजना के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया था।

कल जारी कैबिनेट नोट के अनुसार भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली 30 करोड़ रूपये की राशि से ग्राम शक्ति मॉडल गांव कार्यक्रम के तहत 600 परिवारों के लिए मकान बनाये जाएंगे। भारत पूरे देश में इस तरह के 25 मॉडल गांवों में 600 मकान बनाने के लिए 30 करोड़ रूपये पहले भी दे चुका है। इस योजना के कार्यान्वयन की प्रगति रिपोर्ट का आकलन करने के बाद यह पड़ोसी देश ने और 30 करोड़ रूपये देने की इच्छा व्यक्त की है ।

Tags:    
Share it
Top