Home » दुनिया » अलबामा के कैदी की सजा पर अस्थायी रोक

अलबामा के कैदी की सजा पर अस्थायी रोक

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 Oct 2017 2:11 PM GMT
Share Post

अटमोर (एपी)। अमेरिका की शीर्ष अदालत ने अलबामा के एक कैदी को मौत की सजा दिए जाने से "ाrक पहले सजा को अस्थायी तौर पर टाल दिया। टोरी ट्वेन मैकनेब्ब ने देश में घातक इंजेक्शन प्रक्रिया के जरिए मौत की सजा दिए जाने की मानवीयता को चुनौती दी थी। उसे इस घातक इंजेक्शन के जरिए शाम छह बजे ास्थानीय समानुसारा मौत की सजा दी जानी थी लेकिन शीर्ष अदालत ने कल मैकनेब्ब के वकील द्वारा दाखिल अपीलों के बाद इसपर रोक लगा दी। मैकनेब्ब को वर्ष 1997 में मॉन्टगोमरी के पुलिस अधिकारी एंडरसन गोर्डन की गोली मार कर हत्या करने का दोषी पाया गया था। अभियोजन पक्ष का कहना है कि मैकनेब्ब एक जमानतकर्ता को भगाने की कोशिश कर रहा था और उसने गोर्डन पर पांच बार गोली चलाई जब वह पार्किंग में खड़ी अपनी गश्ती कार में बै"s हुए थे।मैकनेब्ब और कई दूसरे कैदियों ने जानलेवा इंजेक्शन की शुरुआत में मिडाजोलम के प्रयोग को चुनौती दी थी। उनका तर्क है कि यह क्रूर और असाधारण सजा के खिलाफ आ"वें संशोधन में किए गए प्रावधानों के खिलाफ है क्योंकि यह दर्द हटाने वाली दवा, दिल और फेफड़ों की क्रिया को रोक देने वाली दूसरी दवाएं दिए जाने से पहले लंबे समय के लिए बेहोश नहीं करती हैं।

Share it
Top