Home » दुनिया » अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है पाक : अब्बासी

अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है पाक : अब्बासी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 Oct 2017 2:12 PM GMT

अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है पाक : अब्बासी

Share Post

इस्लामाबाद, (भाषा)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने दिवाली के मौके पर हिंदू समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों को संरक्षित करने और पक्षपात से मुक्त समाज को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने दिवाली संदेश में कल उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण और उनके मूलभूत अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि पाक पैगंबर के बहुमूल्य सिद्धांत हमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण करने का मार्गदर्शन देते हैं। पाकिस्तान और विदेश में बसे सभी हिंदू समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, मैं पूरी ईमानदारी से कामना करता हूं कि रोशनी का यह त्योहार उन सभी के जीवन में खुशियां और शांति लेकर आए जो इस दिन की खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने बार-बार दोहराया कि आज अंतरधर्म और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने की जरूरत सबसे ज्यादा है।उन्होंने कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोई भी धर्म नफरत और हिंसा करना नहीं सिखाता है।

वास्तव में, प्रत्येक धर्म शांति, सद्भाव और इंसानियत के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने को कहता है।

Share it
Top