Home » दुनिया » खालिदा का अदालत में आत्मसमर्पण ,जमानत मंजूर

खालिदा का अदालत में आत्मसमर्पण ,जमानत मंजूर

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 Oct 2017 2:14 PM GMT

खालिदा का अदालत में आत्मसमर्पण ,जमानत मंजूर

Share Post

ढाका, (भाषा)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भ्रष्टाचार और मानहानि के मामलों में एक सप्ताह पहले गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद आज स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से उनको जमानत मिल गई।

अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कल कहा , उनको इस शर्त पर जमानत दी गई है कि भविष्य में देश छोड़ने से पहले उन्हें अदालत को सूचित करना होगा। अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख 72 साल की खालिदा जिया को जमानत के लिए एक लाख टका का मुचलका भी देना पड़ा। बड़ी संख्या में समर्थकों से घिरीं जिया पुराने ढाका में अदालत परिसर पहुंची और जज के सामने आत्मसमर्पण किया। वह एक दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं। जमानत देने के बाद अदालत की एक नियमित सुनवाई में उन्होंने एक घंटे तक दिए बयान में भ्रष्टाचार मामलों में खुद को निर्देष बताया। जज ने अगली सुनवाई के लिए 26 अक्तूबर की तारीख तय की है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले गलत ,प्रायोजित, काल्पनिक है उन्हें परेशान करने के इरादे से बनाए गए हैं।
साथ ही वकील ने बताया कि उन्हें बोलने की अनुमति इसलिए दी गई क्योंकि अदालत ने बयान देने की उनकी याचिका को मंजूर कर लिया था।

Share it
Top