Home » दुनिया » चीन पर व्यापार प्रतिबंधों की आज घोषणा करेंगे ट्रंप

चीन पर व्यापार प्रतिबंधों की आज घोषणा करेंगे ट्रंप

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:22 March 2018 2:28 PM GMT

चीन पर व्यापार प्रतिबंधों की आज घोषणा करेंगे ट्रंप

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल चीन के खिलाफ व्यापार प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं।ट्रंप प्रशासन ने इस बात के संकेत दिए हैं।

अमेरिका व्यापार प्रतिनिधित्व( यूएसटीआर) के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के पास चीन द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार और तकनीकी हस्तातंरण पर प्रतिबद्धताओं के उल्लंघन के "ाsस सबूत हैं।
व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी राज शाह ने आज कहा, राष्ट्रपति कल यूएसटीआर की301 जांचों के आधार पर किए गए निर्णयों की घोषणा करेंगे। यूएसटीआर ने अपनी इन जांचों में पाया कि चीन के नेतृत्व में बाजार को विकृत करने के प्रयास, अमेरिकी तकनीकों और बौद्धिक संपदा की चोरी इत्यादि को अंजाम दिया गया।
अधिकारियों ने इस बारे में और कोई जानकारी देने से मना कर दिया। यूएसटीआर ने भी अपनी जांच के आधार पर तैयार की गई सेक्शन301रपट को राष्ट्रपति के पास जमा कराया है जिसमें उसने चीन को अनुचितव्यापार प्रक्रियाओं का उपयोग करने वाला पाया।
इस रपट पर मीडिया से बातचीत करते हुए यूएसटीआर के अधिकारियों ने कहाकि इन प्रतिबंधों में कुछ शुल्क या विश्व व्यापार संग"न( डब्ल्यूटीओ) के मामले संभावित हैं।
एएफपी की रपट के अनुसार इस पर बीजिंग से चीन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के उस पर प्रतिबधों की घोषणा का जवाब देने के लिए तैयार है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, चीन उसके वैधानिक अधिकार और हितों को नुकसान पहुंचाने पर चुप नहीं बै"sगा। इनकी रक्षा के लिए वह सभी आवश्यक कदम उ"ाने के लिए तैयार है।

Share it
Top