Home » दुनिया » पोम्पिओ ने मैक्सिको के निर्वाचित राष्ट्रपति एएमएलओ से की मुलाकात

पोम्पिओ ने मैक्सिको के निर्वाचित राष्ट्रपति एएमएलओ से की मुलाकात

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 July 2018 2:48 PM GMT

पोम्पिओ ने मैक्सिको के निर्वाचित राष्ट्रपति  एएमएलओ  से की मुलाकात

Share Post

मैक्सिको सिटी (एजेंसी)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर से मुलाकात की जिससे दोनों देशों के बीच तनाव भरे रिश्तों में बदलाव आने की संभावना है।

पोम्पिओ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वामपंथी नेता एवं निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की। हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले आंद्रेस एक दिसंबर को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। उन्हें एएमएलओ के रूप में जाना जाता है। बै"क के बाद संवाददाता सम्मेलन में पोम्पिओ ने कहा , हम निर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर के साथ काम करने को उत्साहित हैं। विदेश मंत्री पद के लिए ओबराडोर के पंसदीदा उम्मीदवार मार्सेलो एबरार्ड ने कहा , उनके और उनके देश के साथ संबंध कायम करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 40 मिनट तक चली यह बै"क सकारात्मक रही।

Share it
Top