Home » दुनिया » एच 1बी वीजा धारकों को कम वेतन देने वाली कंपनी पर जुर्माना

एच 1बी वीजा धारकों को कम वेतन देने वाली कंपनी पर जुर्माना

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 Sep 2018 3:30 PM GMT

एच 1बी  वीजा धारकों को कम वेतन देने वाली कंपनी पर जुर्माना

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। रेडमंड स्थित एक सूचना एवं प्रौद्योगिकी कंपनी को एच।बी वीजा धारक कर्मचारियों को कम वेतन देने पर उन्हें 3,00,000 डॉलर की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया गया है साथ ही कंपनी पर 45,000 डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है।

गुरुवार को आयी खबरों के अनुसार, अमेरिकी श्रम विभाग ने अपनी जांच में पाया कि कंपनी ने अपने अतिथि कर्मचारियों को तय मानदंडों के मुकाबले बेहद कम वेतन देकर एच।बी वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। कंपनी के कार्यालय भारत के बेंगलुरू और हैदराबाद में स्थित हैं।

जांच के बाद पीपुल टेक ग्रुप से कहा गया है कि वह अपने 12 कर्मचारियों को 3,09,914 डॉलर का भुगतान करे। विभाग ने कंपनी पर 45,564 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

श्रम विभाग का कहना है कि जांच में पता चला कि कंपनी ने इन कर्मचारियों को अनुभवहीन कर्मचारियों के स्तर का वेतन दिया जबकि वे बेहद अनुभवी और दक्ष कर्मचारियों के समान कार्य कर रहे थे। उन्हें अधिक वेतन मिलना चाहिए था।

विभाग का कहना है कि समूह ने कर्मचारियों को उस दौरान का वेतन नहीं दिया जब उन्हें कोई काम आवंटित नहीं किया गया था। कानून के अनुसार, कर्मचारियों को उस अवधि का भी वेतन मिलना चाहिए था।

Share it
Top