Home » दुनिया » अमेरिका में 61 वर्षीय भारतीय की हत्या

अमेरिका में 61 वर्षीय भारतीय की हत्या

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:18 Nov 2018 3:36 PM GMT
Share Post

न्यूयॉर्क, (भाषा)। अमेरिका के न्यू जर्सी में लूटपाट की एक संदिग्ध घटना में 61 वर्षीय एक भारतीय की एक किशोर ने गोली मारकर हत्या कर दी। अभियोजकों ने यह जानकारी दी।

अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डेमन टाइनर ने एक बयान में कहा कि वेंटनोर शहर में 16 साल के एक संदिग्ध ने सुनील एडला की उनके अपार्टमेंट के बाहर बृहस्पतिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी। वेंटनोर शहर के पुलिस विभाग को 15 नवंबर की रात घटना के बारे में सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने तक एडला दम तोड़ चुके थे।

द प्रेस अटालंटिक सिटी ने खबर दी है कि एडला अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह रहे थे और अटलांटिक सिटी के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे। वह इस महीने अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए 27 नवंबर को भारत जाने वाले थे। खबर के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हुई है।

आरोपी की उम्र के कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डी जी टाइनर ने बताया कि उसे एग हरबर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या, लूटपाट, कार की लूट और गैरकानूनी उद्देश्य के लिए गैरकानूनी तरीके से हैंडगन रखने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मानती है कि आरोपी ने एडला पर गोली चलाई और उनकी कार पर कब्जा कर लिया। पुलिस को कार बाद में मिली।

एडला के परिवार वालों ने बताया कि बृहस्पतिवार को एडला नॉर्थ कैरोलिना एवेन्यू रोडवे इन में नाइट शिफ्ट करने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने अपनी कार चालू की। फिर वह कार से उतर कर घर के अंदर गए। कुछ ही देर में जब वह दूसरी मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट की सीढ]ियों से उतर कर आगे बढ़े, उसी समय उन्हें गोली मार दी गई।

Share it
Top