Home » दुनिया » पेंस ने सिखों के योगदान को सराहा

पेंस ने सिखों के योगदान को सराहा

👤 admin5 | Updated on:18 Jun 2017 3:28 PM GMT

पेंस ने सिखों के योगदान को सराहा

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अमेरिका में सिखों के योगदान की सराहना की है और उनसे स्थानीय, राज्य और संघीय स्तर पर सेना और सरकारी दफ्तरों में अपनी सेवाएं दे कर अपना योगदान जारी रखने को कहा है।

इंडियानापोलिस में एक सिख प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कहा, सिख समुदाय और उनके मुद्दे हमेशा मेरे दिल के करीब रहे हैं और मैं हमेशा इंडियाना और समूचे अमेरिका में सिखों के योगदान की सराहना करता हूं।

सिखपैक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गुरिंदर सिंह खालसा के नेतृत्व में सिख पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी ःसिखपैकः के साथ बै"क के दौरान पेंस ने कहा कि जब वह यहां के गवर्नर थे उन दिनों से ही वे सिख के मुद्दों से पूरी तरह अवगत हैं।

प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा का मुख्य विषय सिख जागरुकता और संघीय शिक्षा विभाग के माध्यम से इतिहास के पा"dयक्ढ्रम में सिख इतिहास का समावेश कराने पर विचार करना था।विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने मुख्य धारा की राजनीति में अपनी भागीदारी के लिए सिख समुदाय को प्रोत्साहित करने के बाबत सिखपैक के प्रयासों की भी प्रशंसा की। विज्ञप्ति के अनुसार बै"क के दौरान पेंस ने सिख समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और उन्हें स्थानीय, राज्य और संघीय स्तर पर सैन्य और सरकारी कार्यालयों में अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Share it
Top