Home » दुनिया » उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्ढ्रम रोकने संबंधी चीन के प्रयास कारगर नहीं रहेः ट्रंप

उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्ढ्रम रोकने संबंधी चीन के प्रयास कारगर नहीं रहेः ट्रंप

👤 admin 4 | Updated on:21 Jun 2017 1:03 PM GMT

उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्ढ्रम रोकने संबंधी चीन के प्रयास कारगर नहीं रहेः ट्रंप

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्ढ्रम रोकने के चीन के प्रयास कारगर नहीं रहे हैं लेकिन उन्होंने चीन के प्रयासों के लिए उसकी प्रशंसा की।

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, उत्तर कोरिया के संबंध में राष्ट्रपति शी एवं चीन के प्रयासों की सराहना करता हूं लेकिन ये कारगर नहीं रहे है। मैं कम से कम इतना जानता हूं कि चीन ने प्रयास किए। उत्तर कोरिया के बारे में अमेरिका एवं चीन के वाशिंगटन में मुलाकात करने से कुछ ही घंटों पहले ट्रंप ने यह ट्वीट किया।

र्न्यूयार्क टाइम्स स्त्र् ने एक रिपोर्ट में कहा कि यह ट्वीट किम जोंग उन के शासन से निपटने में अपनी रणनीति की असफलता की बात असाधारण तरीके से स्वीकार करना है।

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने राजनयिक एवं सुरक्षा वार्ता के लिए वाशिंगटन में मुलाकात की।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर राजनीति एवं आथ&िक दबाव को लेकर काफी प्रभावी रहा है।

स्पाइसर ने कहा, स्त्र् त्र्मेरा मानना है कि हम यह करना जारी रखेंगे। निस्संदेह चीन ने इस स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए बड़ी भूमिका निभाई है और वह ऐसा करना जारी रख सकता है। हम चीन के साथ हुई वार्ता एवं संबंधों को आगे ले जाते रहेंगे।

उन्होंने कहा, त्र्मुझे लगता है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में और आथ&िक रूप से हमारा पक्ष मजबूत करने में मदद करने को लेकर कुछ सकारात्मक कदम उ"ाए हैं। हमें उम्मीद है कि चीन के साथ वार्ता फलदायी हैं और वे हमें आगे ले जाती रहेंगी। स्त्र् स्त्र्

ट्रंप ने इससे पहले अप्रैल में ट्वीट किया था, स्त्र् त्र्मुझे पूरा भरोसा है कि चीन उत्तर कोरिया के साथ उचित तरीके से निपटेगा। यदि वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो अमेरिका अपने सहयोगियों से साथ मिलकर ऐसा करेगा।

Share it
Top