Home » दुनिया » आस्ट्रेलियाई सेना ने सीरिया में सैन्य हवाई अभियान शुरू किया

आस्ट्रेलियाई सेना ने सीरिया में सैन्य हवाई अभियान शुरू किया

👤 admin 4 | Updated on:22 Jun 2017 12:44 PM GMT

आस्ट्रेलियाई सेना ने सीरिया में सैन्य हवाई अभियान शुरू किया

Share Post

सिडनी, (एएफपी)। अमेरिकी सेनाओं द्वारा सीरिया पर किये गये हवाई हमलों के बाद अब आस्ट्रेलिया ने भी आज वहां पर सैन्य हवाई अभियान शुरू कर दिया।

कैनबरा में मंगलवार को अस्थायी तौर पर उड़ाने स्थगित कर दी गयीं जिससे अमेरिका और रूस के आपसी संबधों में भी खटास बढ गयी। इसके बाद चेतावनी जारी की गयी कि अब सीरिया में ये ग"बंधन संभावित हवाई हमले शुरू करेगा।

मॉस्को ने इस घटना से नाराज होकर वॉशिंगटन के साथ एक सैन्य हॉटलाइन को भी रोक दिया जिसका उद्देश्य सीरिया के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हवाई संपर्क को खत्म कर टकराव रोकना था।

आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया ग"बंधन को सामरिक जोखिम का आकलन कराने के लिए एक एहतियाती कदम था।

उन्होंने बताया यह कदम स्थगन के बाद उ"ाया गया है।

Share it
Top